Jharkhand

Jharkhand Live News: आज की 05 मई 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’

Jharkhand Live News (05 मई 2024)

अवैध होमियोपैथिक दवाइयों का हुआ बड़ा भंडाफोड़, 41 कार्टन दवा जब्त

अवैध होमियोपैथिक दवाइयों का हुआ बड़ा भंडाफोड़ 41 कार्टन दवा जब्त
अवैध होमियोपैथिक दवाइयों का हुआ बड़ा भंडाफोड़ 41 कार्टन दवा जब्त

 Ranchi: हजारीबाग से सूचना मिलने पर  रांची के ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम ने शनिवार को रातू थाना क्षेत्र के तिलटांड़ गोविंद नगर में बिना लाइसेंस की होम्योपैथी दवा कंपनी पकड़ी. टीम ने मौके से काफी मात्रा में दवाइयां भी बरामद की हैं. मौके पर औषधि निरीक्षक प्रतिभा झा, मो. छापेमारी टीम में नसीम, पुतली बिलोंग, आलोक कुमार व अमित कुमार शामिल थे। अधिक पढ़े…!

रातू ब्लॉक में श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा निःशुल्क प्याऊ का हुआ शुभारंभ

सर्वेश्वरी समूह की रांची शाखा हर साल फ्री प्यूज़ देती है
सर्वेश्वरी समूह की रांची शाखा हर साल फ्री प्यूज़ देती है

Ranchi:- श्री सर्वेश्वरी समूह की  रांची शाखा द्वारा रविवार को रातू प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों व अन्य लोगों को नि:शुल्क पेय मिलेगा। नि:शुल्क पूजा शुरू होने से पहले पूजा-अर्चना और आरती की गई। अधिक पढ़े…!

इस बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी में गैस रिफिलिंग के भाव ने तोड़े गरीबों की कमर

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

Koderma: एक तरफ जहां सरकार के ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर आये दीन नए नए दावे किए जाते हैं तो वही दूसरी ओर इसकी कुछ और ही सच्चाई नजर आती हैं। अगर इस योजना को धरातल पर दिखा जाए तो सरकार की ओर से किए गए दावे बिलकुल गलत साबित हो रहे हैं। अधिक पढ़े…!

मानसिक दबाव के कारण एक युवक ने ली खुद की जान

एक युवक ने लगाई खुद को फांसी
एक युवक ने लगाई खुद को फांसी

Jamshedpur: जमशेदपुर के उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर 5 स्थित जेपी स्कूल के पास रहने वाले 20 वर्षीय प्लंबर बंटी सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बंटी सिंह ने अपने घर में अकेले फांसी लगा ली। उसका भाई, बहन और मां बाहर थे। जब बंटी सिंह की मां घर पहुंची तो घर के अंदर अपने बेटे का शव लटका हुआ देखा। अधिक पढ़े…!

बेशर्मी की हुई हद पार, महिला से अब करवा रहे है ब्राउन शुगर की तस्करी

ब्राउन शुगर के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है
ब्राउन शुगर के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है

 Ranchi:- ऑपरेशन नारकोस के दौरान  रांची रेलवे स्टेशन से ब्राउन शुगर के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तस्करों के पास से 55.65 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद हुआ है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 11,13,000 रुपये है। यह जानकारी आरपीएफ थाना प्रभारी दिगंजय शर्मा ने दी। अधिक पढ़े…!

जानें जनसभा में कांग्रेस और JMM पर क्या बयान दिया बाबू लाल मारंडी ने

बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी

Jharkhand: जब बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जनसभा में शामिल हुई थे तब उन्हें जनसभा को सम्बोधित करने के लिए बाबूलाल मरांडी को आमंत्रित किया गया था।तब उन्होंने आते ही अपने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा आप कोंग्रेस और हम कोंग्रेस पार्टी के अतीत से अच्छे से वाकिफ हैं की कोंग्रेस पार्टी कभी झारखंड के और झारखंड वासियों के विकाश के भी विरोधी रह चुकी हैं। अधिक पढ़े…!

इस डिपार्टमेंट 700 पदों की निकली भर्ती ,जल्द करें आवेदन

Water Resources Department
Water Resources Department

Water Resources Department: आपको बता दे कि यह भारती ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमे वॉटर रिसोर्स डिपार्टमेंट ग्रुप सी के पद भी रखे गए है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। अधिक पढ़े…!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया JMM पर खाद्य-खनिज से भरे राज्य को लूटने का आरोप

प्रधानमंत्री ने लगाया JMM पर देश के सबसे अधिक खनिज से भरे रज्य को लूटने का आरोप

Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से एक JMM और इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया है नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में JMM और इंडिया गठबंधन पर आरोप लगते हुए कहा है की अगर किसी राज्य का बजट कितना भी अधिक क्यों न हो विकास संभव ही नहीं है इसपर उन्होंने उधारण देते हुए कहा जिस बाल्टी में छेद कर दीया गाया हो उसमे जितना भी अधिक पानी डालिए वह कभी भरेगा ही नहीं। अधिक पढ़े…!

12 साल से लंबित चल रही JPSC में हुई धांधली मामले की हुई सुनवाई

सीबीआई
सीबीआई

Jharkhand: 2012 में JPSC परीक्षा में हुई गड़बड़ी मामले आज से लगभग 12 वर्ष बाद में सीबीआई ने विशेष अदालत में एक आरोप पत्र दाखिल किया। जिसमे 37 लोगों को आरोपी बनाया गया है। आपको बताते चले की झारखंड के अलगा राज्य बनाने के बाद पहली और दूसरी जेपीएससी की परीक्षा छात्र से ली गई थी। अधिक पढ़े…!

इंडिया गठबंधन पर प्रधानमंत्री ने लगाया आपात धन संपत्ति लूटने का आरोप

प्रधानमंत्री ने इंडिया गठबंधन पर लगाया धन संपत्ति लूटने आरोप
प्रधानमंत्री ने इंडिया गठबंधन पर लगाया धन संपत्ति लूटने आरोप

Palamu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं। इसी दौरान आज झारखंड के पलामू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लिया है। प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहां है की ये झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं ने भ्रष्टचार से अपार धन संपत्ति को खड़ी की है। अधिक पढ़े…!

Admin

हेलो, मेरा नाम Aahit Chandra है, मैं हमेशा से ही ताजा खबरों को पढ़ना और उन्हें लिखना बहुत पसंद रहा है। मैं ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर न्यूज़ लिखता और आप लोगो के साथ साझा करता हूँ। मैं अपने ज्ञान और अनुभव को दूसरों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूँ, और मुझे आशा है कि आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट उपयोगी और जानकारीपूर्ण लगेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button