Politics News: टाइगर जयराम की गिरफ्तारी पर क्या बोले संजय मेहता
Politics: नमांकन दाखिल करने के बाद जब जयराम महतो की राजधानी रांची पुलिस के तरफ से उनकी गिरफ्तारी होती हैं तब वहा मौजूद उनके समर्थक में लोग गुस्सा हो हैं पर जयराम महतो उन्हे समझा कर संत करवाते हैं और पुलिस के साथ आगे की करवाई पूरा करने के चले जाते हैं।
उसी भीड़ में मौजूद एक युवक जिसका नाम संजय मेहता था उसने जयराम महतो के समर्थन में एक बयान देता हैं। बयान में संजय मेहता कहते है की तीन वर्ष के आंदोलन के दौरान जीन लोगों की कुर्सियां हील गई हैं हमारे आंदोलन से और जीन लोगों को वह चुनौती पेश कर रहे हैं और जिनकी राजनीतिक की बुनियाद खिसक चुकी हैं वैसे लोग।
इसके अतरिक्त संजय मेहता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की जब जयराम महतो नमांकन दाखिल करने जा रहे थे तब भी उन्हें गिरफ़्तारी के बार में याद आया उससे पहले किस कारण से पुलिस किसी तरह की नोटिफिकेशन या पत्र नहीं भेजा था। संजय मेहता ने पुलिस पर एक आरोप लगाते हुए कहा की तमाम थाने में हजारों के संख्या में केस कई सालों से लंबित चल रहे हैं,
Also read: नामांकन दाखिल करने के बाद जयराम महतो को किया गया गिरफ्तार, जाने किस जुर्म में हुई है गिरफ्तारी
कितने बलात्कारी सड़क पर खुले आम घूम रहे हैं, कितने कोयला घोटाला के आरोपी घूम रहे हैं, कितने चोरी कर भागे अपराधी घूम रहे हैं लेकिन पुलिस को जयराम महतो जो झारखंड की आवाज को सबके सामने उठाने का प्रयास कर रहे हैं उनको आपको गिरफतार करण हैं।
Also read: पांच लोकसभा सीटों पर निर्दलीयों के जीतने से ‘इंडिया’ और एनडीए में चिंता बढ़ गई
Also read: JBKSS के अध्यक्ष की चुनावी रैली में दिखी हजारों की संख्या में लोगों की भीड़