Jamtara
Jamtara News: जनता हुई परेशान जामताड़ा में पटना व छपरा की ट्रेनों को ठहराव
Jamtara: अब जामताड़ा स्टेशन पर टाटानगर छपरा थावे और दुर्ग राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रूकेंगे। कोरोना से पहले दोनों ट्रेनें जामताड़ा में रुकी थीं, इसलिए सोमवार को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने यात्रियों की मांग पर आदेश दिया है। इसके अलावा, पटना पुरी एक्सप्रेस को जामताड़ा में स्थानांतरित किया गया है। इससे पहले शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस, जो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से गुजरती थी, टाटानगर स्टेशन पर ठहर गई। ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को पश्चिम बंगाल और झारखंड में आना आसान होगा।
Also Read: लगभग 7 लाख से ज्यादा का ब्लू स्टोन के साथ 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे