Jamtara News: आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर गठित कोषांगो के साथ की गयी बैठक
Jamtara: आगामी लोकसभा 2024 आम चुनाव के निमित्त गठित सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्दिष्ट अनुदेश का विषयवार ससमय एवं सुव्यवस्थित रूप से क्रियान्वयन करने के लिए जिला स्तर पर कुल 16 कोषांगों ( कार्मिक, प्रशिक्षण, सामग्री, वाहन, सूचना तकनीकी, स्वीप, विधि व्यवस्था, ईवीएम वीवीपैट, एमसीसी, निर्वाचन व्यय लिए गए।
2024 लोकसभा चुनाव
उन्होंने सभी कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अविलंब प्रतिवेदन देने का आदेश दिया। निर्देश दें कि सभी कोषांगो फंक्शनल हों। उन्होंने चुनाव के निमित्त कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण देने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवश्यक मार्गदर्शन दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल और गोपाल कृष्णझा भी उपस्थित थे।
Also Read: सदर हॉस्पिटल में पार्टी करते डॉक्टर का हुआ वीडियो लीक, कारवाई कर किया गया निष्कासित