Jamshedpur
जमशेदपुर : सड़क किनारे खड़ी तीन बाइक को एक अनियंत्रित कार ने ठोका, जिससे वे क्षतिग्रस्त हो गए
Jamshedpur: खासमहल चौक, परसुडीह थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी तीन बाइत को ठोक दिया। इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी, गनीमत। तीन बाइक, जो सड़क किनारे खड़ी थीं, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।
कार चालक को स्थानीय लोगों ने गिरफ्तार कर लिया और पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में 19 वर्षीय आदित्य सिंह ने बताया कि कार उसके भाई के नाम पर है।
कार लोको कॉलोनी से तेजी से निकली
दृश्यदर्शियों ने बताया कि कार लोको कॉलोनी की तरफ से तेज रफ्तार में निकली और सड़क किनारे खड़ी बाइक को रौंदते हुए प्रसाद होटल के बाहर रूक गई। लोगों ने कहा कि कार सीधे होटल में घुस जाती अगर बाइक कार से नहीं टकराती।