Giridih
Giridih News: जमीन विवाद में हुई 2 पक्षों में भयानक मारपीट
Giridih:- भूमि विवाद में मारपीट का मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज किया गया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी में रहने वाली सोनी
भूमि विवाद में मारपीट का मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज किया गया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी में रहने वाले सोनी पति मो अख्तर की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सोनी ने झरियागादी में रहने वाले उसमान मियां, जैनब बीबी, अब्दुल मियां, इस्तियाक मियां उर्फ कारू, मो इस्माइल, अजमेरी प्रवीण, हाजरा बानो, इसाक मियां, जैबुन निशा, आरजू खातून, पिंटू मियां की पत्नी, अब्दुल मियां की पत्नी, मकसूद मियां की पत्नी और उस्मान मियां की पुत्री पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले को जांच कर रही है।
Also Read: बढ़ती माइंस को लेकर ग्रामीण इलाकों में बढ़ी परेशानी