West Singhbhum News: होली का त्योहार बना एक परिवार के मातम का कारण ‘जाने क्या है पूरा मामला’
West Singhbhum: होली के दिन ग्रामीण DJ के धुन का थिर-थिरा रहे थे अपने पैर अचानक से घटना देख कापने लगे लोगो के पैर। घटना का जगह सिंघभूम का इंदकाटा मुरांगटांड गांव का बतया जा रहा है। घटना में होली खेल कर नाच रहे एक नाबालिक बच्चे के ऊपर साउंड बजा गिरने से बच्चे की मौत होगी इस कारण पुरे गांव में मंतम का माहौल बन गया है।
सुचना के अनुसार बतया जा रहा है की गांव के लोग चबूतरे पर होली के अवसर पर साउंड बॉक्स लेन का बात रखते है और होली के दिन हर साल के तरह इस साल भी साउंड बॉक्स मंगाया गया और सब होली खेल कर साउंड बॉक्स के पास नाचने लगा उसी दौरान एक गांव का सुरेश लोहार नमक एक नाबालिक बच्चा भी साउंड बॉक्स के धुन में नाचने लगा
तभी ऊपर रहे साउंड बॉक्स नाबालिक बच्चे के सिर पर गिर गया और उसी समय नाबालिक बच्चे की मौत हो गई। तब भी नाबालिक के घर वालो ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया डॉक्टरों कहना है की सर से अधिक खून बहने से नाबालिक बच्चे की मौत हुई है।
Also read: पुलिस हुई चौकना, नशीली पदार्थ की खोज में आधी रात तक चलाया अभियान