Simdega News: हाईकोर्ट ने एक महिला के द्वारा विधायक भूषण बाड़ा के खिलाफ दर्ज किया गया केस
Simdega:- झारखंड हाइकोर्ट ने एक महिला द्वारा सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा द्वारा दर्ज कराये गये कंप्लेन केस में अनुसंधानकर्ता की गवाही को लेकर दायर की गयी याचिका की सुनवाई की।
हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल कुमार चौधरी ने प्रार्थी की याचिका स्वीकार करते हुए निचली अदालत में दायर कंप्लेन केस में अनुसंधानकर्ता की गवाही सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने प्रार्थी के अधिवक्ता शैलेश कुमार सिंह से अनुसंधानकर्ता के पता और पद की सूचना मांगी है।
सुनवाई के दौरान प्रार्थी ने कोर्ट को बताया कि एक महिला ने भी महिला थाना में भूषण बाड़ा के खिलाफ केस कराया था, जिसे हाइकोर्ट ने खारिज कर दिया था। भूषण बाड़ा के खिलाफ निचली अदालत में दर्ज कंप्लेंट केस में अनुसंधानकर्ता की गवाही भी आवश्यक है। लेकिन निचली अदालत बचाव पक्ष को अनुसंधानकर्ता का बयान दर्ज करने की अनुमति नहीं दे रही है।
दरअसल, 2018 में एक महिला ने विधायक भूषण सहित चार लोगों के खिलाफ सिमडेगा की निचली अदालत में कंप्लेन केस किया था। महिला ने कंप्लेन केस में उसी दिन की घटना को लेकर 2019 में सिमडेगा महिला थाना में कांड संख्या 19/2019 भी दर्ज की थी।
Also Read: Giridih News: कॉलेज से बहार निकलते समय इंटरमीडिएट के 2 विद्यार्थी आये गैस टेंकर की चपेट में