Politics News: जानें जमीन घोटाला मामले में जेल गए हेमंत सोरेन की याचिका पर कब होगी सुनवाई
Politics: काफी समय से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर कल यानि 29 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होंगी दोनों दिग्गज नेताओं की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता के बिन सुनवाई करेगा।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की जेल में एक ही शिकायत हैं की । दोनों नेताओं ने अपने अपने गिरफ्तारी को अवैध बताया है ओर उन्हें चुनौती भी दिया है। वही हेमंत सोरेन ने झारखंड हाई कोर्ट पर देरी का आरोप लगाया है ।
दरअसल ED की गिरफ्तारी वाली मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने 28 फरवरी को सुनवाई की और सुनवाई को सुरक्षित रख लिया और अभी तक उसे सुनाया भी नहीं गया तो वही अरविंद केजरीवाल ने ED की गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला कर लिया है हालाकि बाद में उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। दिल्ली हाई कोर्ट में उनकी को 9 अप्रैल के दीन खारिज कर दिया कर दिया था उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अरविंद केजरीवाल ने चुनौती देने की लिए हाई कोर्ट पहुंचे।
Also read: बिजली विभाग के इंजीनियर की बेटी ने हासिल किया शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार
Also read: न्यायिक सेवाओं में लगातार गिरावट की वजह से अधिवक्ता संघ हुई परेशान