Bokaro News: हाथियों ने फिर से ढाया कहर किसानो की फसल से लेकर घर तक को किया क्षतिग्रस्त
Bokaro: बोकारो में एक बार फिर से हाथियों ने ग्रामीणों पर धावा बोला है, बोकारो में हाथियों के झुंड से ग्रामीण अक्सर परेशान रहते है क्युकी हाथियों के झुंड के कारन ग्रामीण को खेती करने के लिए भी सोच विचार करना पड़ता है। बताते चले की गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगपुर और महुआटांड़ में हाथियों के झुंड ने काफी तबाही मचाया है। जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान है।
वहां के एक ग्रामीण ने बताया की हाथियों का झुंड पहले सुबह में गांगपुर गांव की ओर प्रवेश किया फिर उसके बाद वे महुआटांड़ और बारीडारी गांव के बीच जंगल में है। उन्होंने बताया हाथियों के झुंड में 16 से 17 हाथी शामिल थे। हाथियों की संख्या ज़्यादा होने से ग्रामीण काफी भयभीत हो गए। और हाथियों तांडव जारी रखा और कई स्थानीय लोगो के चहारदीवारी तक को भी गिरा दिया। साथ किसानो के द्वारा लगाए गए फसल को भी चट कर गए।
हाथियों ने घर पर भी बोला धावा
फिर कुछ किसानो ने हाथियों द्वारा की गई फसल नस्ट करने की सूचना जंगल विभाग को दी गई ,जिसके बाद जंगल विभाग के द्वारा बारीडारी जंगल में ही निगरानी में लगी है। और साथ कहा गया है की जितने भी किसानो का फसल हाथियों ने बर्बाद किया है उसका मुवावजा विभाग ने उसका उचित मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया है। साथ ही जिनकी घर को हाथियों ने क्षतिग्रस्त हाथियों ने किया उसका भी भुगतान किया गया।
Also read : आज की 11 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : 4 लोग से भरे कार ने ट्रक में मारी टक्कर, हुई एक की मौत