Bokaro

Bokaro News: हनुमान चालीसा के गान से गूंज उठा लोगों के तरफ से बनाया गया मिशन, जाने कौनसी है वो मिशन

Bokaro: चिन्मय मिशन बोकारो सहित देश भर में 23 अप्रैल को भगवान हनुमान की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।चिन्मय मिशन बोकारो की आवासीय आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती के सानिध्य में 23 अप्रैल को शाम 06 से 08 बजे के बीच बोकारो में श्री हनुमान जयंती महोत्सव धुमधाम से मनाई जाएगी।

इस शुभ अवसर पर चिन्मय मिशन की आवासीय आचार्या परमपूज्या स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती पवनपुत्र हनुमान लला की पूजा अर्चना करेंगी। स्वामिनी के मार्गदर्शन में सभी श्रद्धालु के द्वारा 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। साथ ही श्रीराम भक्त हनुमान जी के 108 नामों का उच्चारण पूरे विधि से किया जाएगा।

हनुमान चालीसा
हनुमान चालीसा

हनुमान जी की साधना-आराधना का अर्थ है प्रभु श्रीराम की भी आराधना। हनुमानजी की आराधना से, बल, बुद्धि, विद्या और विनम्रता बढ़ती है । चिन्मय मिशन के अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय एवम सचिव हरिहर राउत ने सभी से अनुरोध किया कि इस अनुष्ठान में उपस्थित होकर श्री हनुमान जी के पाठ का लाभ उठाएं।

Also read: सावधान! इन मसलों के इस्तेमाल से हो सकता है केंसर का खतरा, तो हो जाइये सावधान

Also read: बारात जा रहा युवक हुवा सड़क हादसे का शिकार, 2 घायल

Aabhash Chandra

मेरा नाम आभाष चंद्रा है और मैं फिलहाल अपना एक बिज़नेस कर रहा हूँ, और मैं पार्ट टाइम में Joharupdates के लिए न्यूज़ लिखता और उन्हें लोगो के साथ साझा करता हूँ। आप मुझसे मेरे ईमेल- aabhashchandra07@gmail.com पर समपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button