Chatra
Chatra News: उग्रवादी हमले में दोस्त की मौत के कारण नहीं मना रहे होली का त्योहार
![Chatra News: उग्रवादी हमले में दोस्त की मौत के कारण नहीं मना रहे होली का त्योहार 1 दोस्त की मौत के कारण जवान नहीं मना रहे होली](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/03/दोस्त-की-मौत-के-कारण-जवान-नहीं-मना-रहे-होली-1.webp)
Chatra: झारखंड के चतरा जिले में पिछले महीने हुए नक्सली हमले में अपने साथी के मारे जाने के कारण पुलिसकर्मियों ने सोमवार को होली का त्योहार नहीं मनाया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। सात फरवरी को हुए नक्सली हमले में कांस्टेबल सिकंदर सिंह और सुक्खाराम मारे गए और तीन अन्य घायल हुए।
![Chatra News: उग्रवादी हमले में दोस्त की मौत के कारण नहीं मना रहे होली का त्योहार 2 जवान की मौत](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/03/जवान-की-मौत--1024x576.webp)
सिंह और सुक्खाराम की मौत के कारण होली नहीं मनाई जाएगी, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडे ने बताया। जब चतरा जिले के सदर थाना अंतर्गत गम्हारतरी गांव में अफीम की अवैध खेती को नष्ट करने वाली पुलिस टीम पर नक्सलियों ने हमला किया जिमे उनकी मौत होगई
Also read: जाने किस हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल