Ranchi News: गुलाम अहमद मीर ने आज कल्पना सोरेन के साथ की बठक
Ranchi: JMM की पार्टी ने किया अपने 21 अप्रैल को होने वाले महारैली का ऐलान। ये रैली प्रभात तारा मैदान से शुरू होगी और इसके साथ ही ये रैली में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का विरोध भी किया जएगा। इस रैली में JMM के साथ ही इंडिया गठबंधन पार्टी के बहुत से नेता भी शामिल होने वाले है और इसके साथ ही इस रैली से पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भी एक महारैली निकाला जा चूका है।
JMM की इस महारैली को लेकर कल्पना सोरेन बहुत तैयार है और इसके साथ ही आज उनसे मिलने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर आए और उनके साथ कांग्रेस के और भी बहुत से नेता भी आए थे। उन्होंने इस बैठक में 21 अप्रैल को होने वाले महारैली के साथ ही ‘उलगुलान रैली’ के बारे में भी बातचीत की।
Also Read: मनव तस्कर हुए बेखौफ एक साथ कर रहे थे 7 नाबालिकों की तस्करी, रेलवे पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
Also Read: महिलाओं ने भी पढ़ी 27वीं शबे कद्र की आखरी तरावीह की नमाज