Ranchi News: सोरेन जमीन घोटाला मामले में ED से कल्पना सोरेन के ऊपर जाँच की मांग
Ranchi: पूर्व CM हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में बीजेपी प्रवक्ता ने कंज कस्ते हुए कहा है की हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर सोहराई लाइवस्टॉक भी बना था। जिसमे कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन की साली पार्टनर थी।
जिसमे जमीन माण्डव में अलॉर्ट किया गया था। इस बात को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने ED से क़ानूनी करवाई की मांग की है। इसी बात के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने ED से विनती करते हुए कहा है की ED अपनी जाँच को लगतार करे और जिनपर उन्हें संदेह लगता है उससे पूछताछ करे क्योंकि ये बहुत बड़ा मामला है।
बीजेपी प्रवक्ता का कहना है की पूजा के पती ही झारखंड के इंडस्ट्री मिनिस्टर थे।पूजा सिर्फ एक इंडस्ट्री की सेक्रटरी थी। और उन्होंने ने अभी तक इस मुद्दे को अछूत छोड़ दिए है।और बीजेपी प्रवक्ता का ये भी कहना है की ED को कल्पना सोरेन से भी सोहराई लाइवस्टॉक के कहानी के बारे में पूछताछ करे। क्योंकि इंडस्ट्री मिनिस्टर एव इंडस्ट्री की सेक्रटरी दोनों अभी जेल में है और वेरिफेसरी बहार घूम रहे है। इसलिए बीजेपी प्रवक्ता ने ED से इस मामले मामले की जाँच करने की अपील की है।