Khunti News: जाने ग्रामीणों को अपने विधानसभा के बाद नेताओं चुनाव से क्या है अपेक्षा
Khunti: खूंटी लोकसभा चुनाव में बीजेपी कई सालों से लगातार अपनी सरकार बनती आई है। लेकि फिर भी वह पर विकाश नहीं हुआ है। खूंटी के युवक को अभी तक नौकरी नहीं दिया गया।
खूंटी में बढ़ती बेरोजगारी के चलते युवक कर रहे है अब अफीम की खेती। युवक अपना काम छोड़ कर रहे है नशे आदि के खेती के तरफ अपना रुझान बड़ा रहे है। 1967 के बाद जतने भी नेता आये है उनमे ज्याद कर बीजेपी के ही नेता शामिल है।
खूंटी में सिर्फ एक ही कॉलेज है जहां युवक और युवती पढ़ने जाते है। और उनके आस-पास के गांव के भी विद्यार्थी बिरसा मुंडा कॉलेज में पढ़ने के लिए आते है। पुरे इलाके में सिर्फ एक ही कॉलेज है छात्र का खान है की वह पर स्कूल तो भौत सरे है लेकिन वह पढाई ाची से कराया जाता है।
जिस कारन से बच्चे अपना पढ़ने का छोड़ कर पैसे कमाने में लग गये है। पैसे के लोभ में बच्चे गांजा और अफीम की खेती के लग गए है। वहा के रहने वाले लोगों को एक अच्छा नेता चाहिए जो उनके बच्चे को ाचा भविष्य दे सके.