Bokaro News: शादी के लिए जमा कर के रखी पूंजी रातो-रात जलकर हुवी ख़ाक, जाने कैसे लगी आग?
Bokaro: गोमिया प्रखंड के कथारा ओपी थाना क्षेत्र के बांध पंचायत के बांध यादव टोला में एक घर के अंदर भीषण आग लगी। आग में लाखो के सामान और पैसे जलकर नस्ट हो गए। लेकिन उस घटना में किसी व्यक्ति को कोई क्षति नहीं पहुंची है। जानकारी के अनुसार पता चला है की घर में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है।
घर के मालकिन ने बताया की घटना के समय वह घर में नहीं थी। उन्होंने बताया की घर के कुछ दूर में उनकी नई घर का काम चल रहा है। वही पर वो मौजूद थी। घर में सिर्फ उनका एक दिव्यांग बेटा और बुजुर्ग साँस ससुर मौजूद थे।
आग लगने के दौरान सभी घर बहार निकल गए और घर बगल रहने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग में पानी डालकर बुझाने की कोशिस की पर आग इतनी भीषण थी की लोगो की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। सुचना के अनुसार उनके बेटे की होली के बाद शादी थी और शादी को लेकर सभी सामानो की खरीदारी की जा चुकी थी।
Also read : कई दिनों से लापता व्यक्ति का शव पुलिस द्वारा जंगल से किया गया बरामद
बताया जा रहा है की आग में वो सारी शादी की सामान जलकर खाक गई जो करीब 6.50 लाख रुपये नगद, 4.50 लाख रुपये के आभूषण, कपड़े व अहम दस्तावेज अलमारी सहित लगभग 15 लाख की संपत्ति का अनुमान लगाया जा रहा है।
Also read : पिकअप व टेंपो में हुई जोरदार टक्कर, अंजाम 5 महिला हुए गंभीर रूप से घायल