Hazaribagh
Hazaribagh News: पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त, ग्रामीणों ने घंटो घेरे रखा पुलिस को
![Hazaribagh News: पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त, ग्रामीणों ने घंटो घेरे रखा पुलिस को 1 _ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को घंटों घेरे रखा](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/04/ग्रामीणों-ने-पुलिस-प्रशासन-को-घंटों-घेरे-रखा-.webp)
Hazaribagh:- रात में केरेडारी के पचाड़ा पंचायत के नौवाखाप नदी में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें मौके पर ही रेत से भरा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया।
उस वक्त स्थानीय सीओ और पुलिस के जवानों ने ट्रैक्टर को जब्त करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने घंटों तक पुलिस को घेरे रखा और जबरन ट्रैक्टर को छुड़ाने की कोशिश की। ग्रामीणों को भारी पड़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।
![Hazaribagh News: पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त, ग्रामीणों ने घंटो घेरे रखा पुलिस को 2 मौके पर ही रेत से भरा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/04/मौके-पर-ही-रेत-से-भरा-एक-ट्रैक्टर-पकड़ा-गया-1024x576.webp)
इसी बीच ग्रामीणों व ट्रैक्टर चालक ने नौवाखाप चौक पर अवैध बालू डंप कर दिया। फिर भी ट्रैक्टर व ट्रैक्टर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। सीपीओ रामरतन वर्णवाल ने थाना प्रभारी अजीत कुमार को कानून का पालन करने का आदेश दिया है।
Also Read: एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति की हुई मौत