Khunti News: पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, ग्रामीण इलाकों में नहीं आ रहा नल से जल
Khunti: जल संकट से लोग हो परेशान और जिले में अधिक सरकार के तरफ से दी नल जल योजना का पानी नहीं पहुँच रहा है। जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। गांव के लोगो से बात करने पर पता चला की गांव में सरकार के तरफ से लगये गए एक भी चापाकल चलता ही नहीं है।
खूंटी जिले के कोटना गांव, तिरला पंचायत, कुलबुरू गांव, बिरमकेल गांव,पंचघाघ मोड़ सरकार के तरफ से लगये गए सभी 23 के 23 चापाकल ख़राब है जिनसे पानी नहीं निकलता है।इसी तरह खूंटी के हुटुबदाग मुहल्ले, गुल्लू केसेलटोली, गांव कुरकुट्टा, इन सभी में भी लगभग 20 चापाकल सरकार के तरफ से लगये गए थे।
जिनमे सभी के सभी ख़राब है।इस तरह लोगों ने अपनी बात को झारखंड सरकार के पास पहुँचने के लिए आवाज उठाई है जिससे उनके गांव में गर्मी के दिनों में पानी की दिक्कत नहीं हो और वह बेफिकर रहे।
Also read: अभी तक नहीं मिल पाया है जरूरतमंदों को अबुआ आवास योजना का लाभ