Giridih News: लोकसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए रन फॉर वोट का किया गया आयोजन, काफी हद तक लोग हुए जागरूक
Giridih: लोकसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत ऊंचा रहे, इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी कोशिश की है. जहां गांवों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं एलईडी जागरूकता वाहनों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गिरिडीह में गुरुवार को रन फॉर वोट भी हुआ. जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में अधिकारी, स्कूली बच्चे व जवानों ने दौड़ लगायी।
लोकसभा चुनाव और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान झंडा मैदान से शुरू हुआ. कालीबाड़ी, बड़े चौक, शहर भवन और न्यू सर्किट हाउस से सभी लोग फिर झंडा मैदान पहुंचे। यहां डीसी ने मतदान करने की शपथ दिलायी. बच्चों को बताया गया कि मतदान के दिन मतदान केंद्र पर जाकर अपने माता-पिता को जागरूक करें।
वोट देने को लेकर शपथ भी दिलाया गया
कहा कि देश की प्रगति के लिए मतदान जरूरी है. इस दौरान सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा, उपनगर आयुक्त विशालदीप खलखो और डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी भी मौजूद थे।जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,
जिसमें एलईडी वाहनों का उपयोग किया जा रहा है. डिजिटल वैन के माध्यम से गांवों, कस्बों और बस्तियों में जाकर मतदान और चुनावी प्रक्रिया के बारे में जागरूकता पैदा करने से यह जागरूकता निश्चित रूप से उन बूथों तक पहुंच रही है जहां पहले मतदान प्रतिशत कम था। जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि हर हाल में शत-प्रतिशत मतदान कराना है और इसके लिए जिले की पूरी टीम काम कर रही है।