Giridih
गिरिडीह: जानवरों से भरा ट्रक पकड़ लिया गया, चालक गिरफ्तार
25 गाय और 7 बैल ट्रक पर लदे हुए थे।
Giridih: 05 अक्तूबर को, जिले के ताराटांड़ थाना की पुलिस ने अहिलियापुर मोड के पास एक मवेशी लदा ट्रक को पकड़ा। ट्रक संख्या बीआर 27 ई-9491 को गिरफ्तार कर लिया गया है। ताराटांड थाना प्रभारी प्रदीप महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गांडेय से अहिलियापुर मोड की तरफ आ रही ट्रक को पकड़ा गया है।
बिहार से धनबाद की ओर एक भारी ट्रक मवेशी ने ले जाया। पकड़े गए ट्रक में कुल 32 मवेशी लदे थे, 25 गाय और 7 बैल। पशु चिकित्सक से जांच करके सभी को पंचम्बा की गोशाला में भेजा गया। ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है और जेल में डाला गया है।