गिरिडीह: मुखिया ने फर्जी हस्ताक्षर और मुहर के उपयोग का आरोप लगाया
Dhanwar (Giridih) : थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। धनवार थाना में गलवाती पंचायत के मुखिया मुजाहिद अंसारी ने आधार कार्ड बनाने में अपने फर्जी हस्ताक्षर और मुहर का उपयोग करने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन में मुखिया ने कहा कि मेघो खुर्द के हैदर मियां, पिता मोहम्मद ससुर मियां, ने फर्जी हस्ताक्षर और मुहर का इस्तेमाल किया है।
मुखिया ने कहा कि फर्जीवाड़ा में शामिल लोग कहीं अपने हस्ताक्षर व मुहर का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए जांच करके ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई करें। प्रखंड क्षेत्र के अन्य मुखिया भी इस घटना से आक्रोशित हैं। मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि का फर्जी हस्ताक्षर या मोहर का उपयोग कानूनन अपराध है। उनकी मांग है कि प्रशासन इस तरह की जालसाजी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे।