Garhwa News: 2 महीने से राशन नहीं मिलने पर भड़की जनता गुस्से में प्रखंड कार्यालय को ही घेरा
Garhwa: बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के आदर गांव में दो दर्जन से अधिक राशन कार्डधारियों ने दो महीने से राशन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवेदन करने वाले अमरुद्दीन शेख, दिनेश कुमार, विश्वनाथ राम, नंदकिशोर सिंह, सहिब अंसारी, हैदर अंसारी, बिगन रजवार, उदल राम, रीना देवी, प्रमिला देवी और राधिका देवी ने कहा कि रविदास स्वयं सहायता समूह का जनवरी का राशन लाभुकों को नहीं दिया गया है, जिससे आदर ग्राम की जनता गरीबी और भूख से आहत है।
राशन लाभुकों को नहीं दिया गया
हम लोग जन वितरण प्रणाली कुर्बान अंसारी में सभी ग्रामीण राशन लेने गए, लेकिन डीलर ने जनवरी का राशन नहीं दिया। फरवरी का राशन भी सभी लाभुकों को नहीं दिया गया। साथ ही, सभी लाभार्थियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से जनवरी और फरवरी महीने के राशन लाभार्थियों को वितरित करने की मांग की है, साथ ही राशन रविदास सहायता समूह की जांच करने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय राम ने कहा कि सभी लाभुकों को जांच कर राशन दिया जाएगा। साथ ही, सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को हर समय राशन देना है, कोई भी लाभुक छूटे नहीं।
Also Read: पत्रकार की ही हो गयी सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, जाने पूरी घटना ?