Koderma News: फिल्मी अंदाज में एक युवक ने की करोड़ों की ठगी, जानें कौन है वह युवक

Aabhash Chandra
2 Min Read
फिल्मी तरीके से कोडरमा के एक युवक ने की लगभग 30 करोड़ की ठगी

Koderma: 2013 मेंआई एक फिल्म स्पेशल 26 जो अक्षय कुमार की एक लाजवाब फिल्म थी उस फिल्म जिस तरह से अक्षय कुमार ने लोगों को दिमाग और आपने हुनर से लोगों को लूटा था उसी अंदाज़ में एक युवक ने अभी तक 30 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin

मिली जानकारी के अनुसार अपराधी युवक कोडरमा का रहने वाला है युवक नाम दीपक कुमार श्रीवास्तव ऊमर लगभग 38 वर्ष जिसने कई बार कई कई तरह से ठगी की है। युवक सरकारी अधिकारी बन अमीर लोगों से ठगी करता था और जब इस बात की भनक रांची के एसएसपी को लगी तब उन्होंने एक टीम का गठन कर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Ranchi News
Ranchi Police

SSP ने ठगी करने वाले युवक दीपक कुमार श्रीवास्तव जब गिरफ्तार कर लिया उसके बाद एसएसपी ने मीडिया कर्मी से बात करते हुए कहा की ये युवक अभी तक लोगों से 25 से 30 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है इसके बाद भी पुलिस को अपराधी युवक दीपक कुमार श्रीवास्तव पर सक है की उसने 25,30 करोड़ रुपए से अधिक का ठगी किया है और पुलिस ने इसी करण से अभी भी युवक के ऊपर जांच जारी रखी है।

पुलिस का ये भी कहना है की जीतने भी पैसों का अभी तक पता चला है वो इसकी ठगी की गई रकम के 10% भी ना हो पुलिस ने जब अपराधी दीपक कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया तो उनके पास से पुलिस कोई कई सरकारी विभाग के कपड़े एवम बैच बरामद हुए है। रांची के एसएसपी का कहना है की जब इस केस को पूरे तरह से सुलझा लिए जायेगा तब मिले सारे पैसे इसके द्वारा पीड़ित सभी लोगो के पास बांट दिए जायेंगे।

लगभग 30 करोड़ की ठगी Credited by bharat news

Also read: 26 अप्रैल से शुरू होगी झारखंड में दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया

Also read: सीबीआई करने वाली है एचसीसी टेंडर घोटाले के मामले में कोर्ट में सुनवाई

Categories

Share This Article
Follow:
मेरा नाम आभाष चंद्रा है और मैं फिलहाल अपना एक बिज़नेस कर रहा हूँ, और मैं पार्ट टाइम में Joharupdates के लिए न्यूज़ लिखता और उन्हें लोगो के साथ साझा करता हूँ। आप मुझसे मेरे ईमेल- aabhashchandra07@gmail.com पर समपर्क कर सकते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *