Koderma News: फिल्मी अंदाज में एक युवक ने की करोड़ों की ठगी, जानें कौन है वह युवक
Koderma: 2013 मेंआई एक फिल्म स्पेशल 26 जो अक्षय कुमार की एक लाजवाब फिल्म थी उस फिल्म जिस तरह से अक्षय कुमार ने लोगों को दिमाग और आपने हुनर से लोगों को लूटा था उसी अंदाज़ में एक युवक ने अभी तक 30 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार अपराधी युवक कोडरमा का रहने वाला है युवक नाम दीपक कुमार श्रीवास्तव ऊमर लगभग 38 वर्ष जिसने कई बार कई कई तरह से ठगी की है। युवक सरकारी अधिकारी बन अमीर लोगों से ठगी करता था और जब इस बात की भनक रांची के एसएसपी को लगी तब उन्होंने एक टीम का गठन कर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
SSP ने ठगी करने वाले युवक दीपक कुमार श्रीवास्तव जब गिरफ्तार कर लिया उसके बाद एसएसपी ने मीडिया कर्मी से बात करते हुए कहा की ये युवक अभी तक लोगों से 25 से 30 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है इसके बाद भी पुलिस को अपराधी युवक दीपक कुमार श्रीवास्तव पर सक है की उसने 25,30 करोड़ रुपए से अधिक का ठगी किया है और पुलिस ने इसी करण से अभी भी युवक के ऊपर जांच जारी रखी है।
पुलिस का ये भी कहना है की जीतने भी पैसों का अभी तक पता चला है वो इसकी ठगी की गई रकम के 10% भी ना हो पुलिस ने जब अपराधी दीपक कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया तो उनके पास से पुलिस कोई कई सरकारी विभाग के कपड़े एवम बैच बरामद हुए है। रांची के एसएसपी का कहना है की जब इस केस को पूरे तरह से सुलझा लिए जायेगा तब मिले सारे पैसे इसके द्वारा पीड़ित सभी लोगो के पास बांट दिए जायेंगे।
Also read: 26 अप्रैल से शुरू होगी झारखंड में दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया
Also read: सीबीआई करने वाली है एचसीसी टेंडर घोटाले के मामले में कोर्ट में सुनवाई