Simdega News: फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए लगभग 63 हजार लोगों का लक्ष्य
Simdega: शनिवार को सिमडेगा में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत हुई। इस अभियान की शुरुआत सदर अस्पताल में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु और सिविल सर्जन डॉ. अजित खलखो ने खुद फाइलेरिया की दवा खाकर की। सिमडेगा जिला जंगलों से भरा है, इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अजीत खलखो ने कहा यहां बहुत सारे मच्छर हैं। इस मच्छर से फाइलेरिया के मामले बढ़ते हैं। इसलिए सिमडेगा को फाइलेरिया से बचाना चाहिए। उनका कहना था कि बहुत से लोगों को गलत जानकारी मिलने से लोग दवा नहीं लेते हैं।
ऐसे लोग फाइलेरिया से पीड़ित होते हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक होना चाहिए। उनका कहना था कि अभियान 25 फरवरी तक चलेगा।जिले में 639656 लोगों को फाइलेरिया की दवा दी जाएगी। रविवार से एएनएम और सहिया घर-घर जाकर लोगों को दवा देंगे। DDC ने जिले के लोगों से इस दवा को लेने की अपील की सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार, हॉस्पीटल मैनेजर अलका कुल्लू, एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल की प्राचार्य और स्कूल की छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित थे।
Also Read: सदर हॉस्पिटल में पार्टी करते डॉक्टर का हुआ वीडियो लीक, कारवाई कर किया गया निष्कासित