Deoghar News: ट्रेक्टर देने का झांसा देकर एक गरीब गग्रामीण को लुटा, साइबर अपराधियों ने
Deoghar:- देवघर के मोहनपुर इलाके में कृषि विभाग से ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर 68 हजार रुपये की ठगी की गयी है।
वैसे तो पुलिस हर दिन साइबर अपराधियों के पीछे लगी रहती है लेकिन अपराधियों ने यह भी कहा कि वे डरे हुए थे या थके हुए थे। हाल ही में देवघर के मोहनपुर इलाके में कृषि विभाग से ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर 68 हजार रुपये की ठगी हुई थी।
पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत की। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात मोबाइल फोन धारक ने फोन कर झारखंड सरकार के कृषि विभाग से ट्रैक्टर खरीदने की बात कही थी। विश्वास कायम करने के लिए उसने व्हाट्सएप पर एक फोटो भेजा, जिसके पीछे एक बैनर था और बैनर पर सीएम की फोटो थी।
इससे उन्हें आत्मविश्वास मिला। रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहली बार उसके खाते में छह हजार रुपये भेजे गये। फिर उससे एक हजार रुपये की मांग की गयी। फिर भी खाते में सिर्फ 8100 रुपये ही बचे जब पीड़ित को दोबारा फोन किया गया तो उसका नंबर ब्लॉक होने लगा और उक्त रकम उसके खाते में भेज दी गयी। पीड़ित ने साइबर थाने से कार्रवाई की मांग की है।
Also Read: महिलाओं ने भी पढ़ी 27वीं शबे कद्र की आखरी तरावीह की नमाज