Ranchi
Ranchi News: ED अफसरों को मिला राँची पुलिस के तरफ से नोटिस, हाईकोर्ट ने इस पर लगा दी रोक
![Ranchi News: ED अफसरों को मिला राँची पुलिस के तरफ से नोटिस, हाईकोर्ट ने इस पर लगा दी रोक 1 ईडी को राँची पुलिस के द्वारा दिया गया नोटिस](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/03/ईडी-को-राँची-पुलिस-के-द्वारा-दिया-गया-नोटिस--780x470.webp)
Ranchi: ईडी को राँची पुलिस के द्वारा दिए गए 41ए नोटिस पर हाईकोर्ट ने लगा दी रोक। पूर्व CM हेमंत सोरेन द्वारा लागु किए गए ST-SC एक्ट की प्राथमिकी की जाँच के लिए राँची पुलिस के द्वारा ईडी समेत बहुत से अधिकारीयों को नोटिस भेजा गया था।
हाईकोर्ट ने रद्द किया नोटिस
![Ranchi News: ED अफसरों को मिला राँची पुलिस के तरफ से नोटिस, हाईकोर्ट ने इस पर लगा दी रोक 2 हाईकोर्ट ने रद्द किया नोटिस](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/03/हाईकोर्ट-ने-रद्द-किया-नोटिस--1024x576.webp)
इस मामले में अपर निदेशक कपिल राज के साथ सहायक निदेशक देवव्रत झा समेत बहुत से अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। की उनसबको 21 मार्च के दिन 11 बजे कोर्ट में हाजिर देने का निर्देश दिया गया है।
Also Read: ये मर्डर है या आत्महत्या, एक बिल्डर ने खुद को मारी गोली