Deoghar News: दिन प्रतिदिन बढ़ रही है चोरों की संख्या, आम आदमी हो रहे है परेशान
Deoghar:- हाल ही में देवघर नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई करने वाले बदमाशों का मनोबल बढ़ा है। हर दिन, यह चोर एक या दो मोबाइल लोगों से छिनतई कर भाग जाता है।
ऐसे अपराधों को रोकने में नगर पुलिस असफल रही है। 27 जनवरी को रिफियुजी कॉलोनी में रहने वाले आशीष कुमार का मोबाइल बिलासी और मातृ मंदिर के बीच शाम को बदमाशों ने छीन लिया। इसके लिए उसने नगर थाना में शिकायत की है।
29 जनवरी को शहीद आश्रम रोड निवासी कृष कुमार का मोबाइल बाइक पर सवार दो बदमाशों ने चुरा लिया। जो शिकायत नगर थाना में की गई है।
29 जनवरी की रात 10 बजे के आसपास सत्संग रोड पर जिला परिषद के सामने एक बाइक सवार बदमाशों ने बंगाल की एक महिला से मोबाइल चुरा लिया। कोलकाता के जादवपुर निवासी मांगोला हालदा ने कहा कि वह सत्संग घूमने आई थी।
रात को खाना खाने के बाद वापस अपने कमरे में जा रही थी कि बाइक पर आए दो बदमाश उसके पास पहुंचे और उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। 30 जनवरी को वह नगर थाना में शिकायत देने पहुंची, जहां मोबाइल खोने का फार्म भरकर भेजा गया।
Also Read: 17 और 18 फरवरी को देवघर में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में देश-विदेश के शोधार्थी भाग लेंगे