Khunti News: जाने किस नेता को मिला दिल्ली से खूंटी में चुनाव लड़ने का टिकट
Khunti: महागठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा का भव्य ढोल नगाड़ा से स्वागत किया गया, जो दिल्ली से खूंटी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट लेकर खूंटी पहुंचे है । खूंटी के नेताजी चौक केके बगल में उनके समर्थकों ने गाजा-बाजा बजा कर उनका स्वागत किया गया।
जहां नेता कालीचरण मुंडा ने नेताजी की प्रतिमा परमाला चढ़ा कर उनका आदर सत्कार किया समारोह के चलते सड़क पर कुछ देर के लिए गाड़ियों से जाम भी लग गया था। कालीचरण मुंडा नेताजी चौक से पैदल चल कर अपने चुनावी समर्थकों के साथ खूंटी में स्थित भगत सिंह चौक पर पहुंचे।
भगत सिंह चौक पर से अपने गांव जामटोली में अपने पिता टी मुचिराय मुंडा की स्मृति में बनाई गई पत्थलगड़ी को नमन करने के लिए पहुंचे उसके बाद अपने घर गए और अपनी मां के पांव छूकर आर्शिवाद लिया । तब मार्टिन वापस अपने बंगला घर पहुंचे, जहां पहले से ही बहुत से कार्यकर्ता और समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे।
Also read: मर्डर के आरोप में एक व्यक्ति को कोर्ट ने दिया आजीवन जेल की सजा