Simdega News: धूमधाम से पुरे जिले में मनाया जा रहा है ईस्टर संडे का पर्व
Simdega: झारखंड के सिमडेगा में आदिवासी बहुल के द्वारा रविवार को खजुर पर्व(ईस्टर संडे) को बहुत ही धूमधाम मानाया जा रहा है। बहुत से कोई चर्चों में सुबह में ही कैथोलिक घर्मावालंबी खजुर के पत्तो को लेके पहुंचे। इस दिन सभी चर्चों में विशेष मिस्सा पूजन अनुष्ठान भी किया गया।
इस दिन ईसाई समुदाय के सभी लोग प्रभु यीशू के यरुशलम को विजयी प्रवेश के रूप में मानते है और इसके साथ ही चालीस दिन के उपवास कल में प्रभु यीशू ने पाम संडे को पुरे दिन भर भीड़ ही यरुशलम में प्रवेश किए थे। तो लोगो ने इस दौरान जिस रास्ते से वे जा रहे थे उस रास्ते में लोगो ने अपने कपड़ो के साथ ही खजूर की डालियों को सभी ने अपने हाथो में लेकर उनका स्वागत भी किया था।
Also Read: मवेशियों से भरे पिकअप में ले जा रहे थे कसाई खाना, चढ़े पुलिस के हत्थे
Also Read: आज की 31 मार्च 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’