Koderma News: भक्ति का दिखा अनोखा रूप, ध्वजाधारी आश्रम शिवभक्तों से शिवरात्रि मेला में उमड़ी भीड़
Koderma: शिवरात्रि के अवसर पर कोडरमा जिले के ध्वजाधारी आश्रम में भोलेनाथ के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ गई। यहां हर साल की तरह इस साल भी शिवरात्रि पर दो दिवसीय मेला हुआ। पश्चिम बंगाल और बिहार से हजारों शिवभक्त मेले में पहुंचे हैं। ध्वजाधारी पहाड़ की चोटी पर स्थित मंदिर में पहले श्रद्धालुओं ने 777 सीढ़ियां चढ़कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा की। इसके बाद मेला भी शानदार था।
ध्वजाधारी आश्रम की स्वीकृति
मंदिर की मान्यता द्वापर युग से संबंधित है। इस पहाड़ पर भगवान ब्रम्हा के पुत्र कद्रम ऋषि ने शिव की पूजा की थी। उनकी आराधना से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें ध्वजा और त्रिशूल प्रदान किए। तब से इस जगह का नाम ध्वजाधारी आश्रम रहा है, जहां जलाभिषेक करने के बाद लोग भगवान भोलेनाथ को ध्वजा और त्रिशूल चढ़ाते हैं। ध्वजा और त्रिशूल चढ़ाने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है, ऐसा विश्वास है।
प्रशासन के कड़े सुरक्षा इंतजाम
कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में लगने वाले शिवरात्रि मेला में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े उपाय किए हैं। यहां बहुत से पुलिसकर्मी तैनात हैं। साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यहां भी पीने की पानी, मेडिकल सुविधा और लंगर की व्यवस्था की गई है।
मेला को लेकर लोगों में देखा गया शानदार उत्साह
ध्वजाधारी आश्रम में शिवरात्रि मेले को लेकर लोग बहुत उत्साहित थे। मेला में बच्चों के लिए कई अलग-अलग झूले और खिलौने की दुकानें हैं। लजीज भोजन के स्टॉल भी हैं। भगवान भोलेनाथ की भक्ति गानों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज रहा है। वहीं, शिवरात्रि मेले की सुरक्षा में एसडीओ रिया सिंह ने खुद को लगाया था। SDOs भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे।
Also Read: लोकसभा चुनाव में कांटे की होगी टक्कर, कोडरमा सीट पर इस बार लेफ्ट बनाम राइट का मुकाबला