Dhanbad

Dhanbad News: धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों का होगा परिचालन

Dhanbad:- धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन पश्चिम-मध्य रेलवे के छत्तेनी, ब्यौहारी, दुवरी कलां और बिजयसौता स्टेशनों पर गैर इंटरलॉकिंग कार्य से प्रभावित होगा।

धनबाद रेल मंडल के कृष्णशीला स्टेशन और अनपरा स्टेशन पर एनआई कार्य होने के कारण दो ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ चोपन स्टेशन पर होगा। 1 फरवरी को टनकपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में होगा, जबकि 4 फरवरी को इसका पूरा समापन होगा।

2 और 5 फरवरी को, गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से होगा। 1, 2 फरवरी को वाराणसी से चलने वाली 13343 वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में होगा। 2 फरवरी को, 3 फरवरी को शक्तिनगर से चलने वाली 13344 शक्तिनगर-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से होगा।

दो ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ चोपन स्टेशन पर होगा
दो ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ चोपन स्टेशन पर होगा

कोलकाता-मदार, भोपाल-हावड़ा और कोलकाता-अहमदाबाद ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन पश्चिम-मध्य रेलवे के छत्तेनी, ब्यौहारी, दुवरी कलां और बिजयसौता स्टेशनों पर गैर इंटरलॉकिंग कार्य से प्रभावित होगा।

फरवरी 12 और 19 को 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस, 15 और 22 फरवरी को 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस, 12 और 19 फरवरी को 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, 14 और 21 फरवरी को 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस, 14 और 21 फरवरी को 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, 17 और 24 फरवरी को 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेंगे।

Also Read: तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 2 की मौत

Raja Vishwakarma

मेरा नाम राजा विश्वकर्मा है और मैं पिछले कुछ महीनो से इस वेबसाइट 'JoharUpdates' में लेखक के रूप में काम कर रहा हूँ। मैं झारखण्ड के अलग-अलग जिलों से खबरों को निकलता हूँ और उन्हें इस वेबसाइट की मदद से प्रकाशित करता हूँ। मैंने इससे पहले कोई और जगहों पर काम किया हुवा है और मुझे लेख लिखने में 2 सालो का अनुभव है। अगर आपको मुझसे कुछ साझा करना हो या कोई काम हो तो आप मुझे "bulletraja123domcanch@gmail.com" के जरिये मुझसे संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button