Dhanbad

Dhanbad News: NDC के सदस्यों का हुआ आगमन और उन्होंने किया कोयले खनन का निरक्षण

Dhanbad: धनबाद पहुंचे राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय NDC के 16 सदस्य। तत्पश्चात राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय NDC के 16 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा बीसीसीएल के कोल एक्सकैवशन खनन साइट का निरक्षण किया। इनका स्वागत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच.पी. जनार्दनन ने किया।

राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय से आए 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को माधवी मिश्रा ने धनबाद के बारे में परिचय कराया। धनबाद से जुड़े कई कोल् माइनस का दौरा कराया जिसमे उन्होंने कोयला खदान से जुड़े सभी कार्य के मशीन और कोयले की गुणवत्ता का परिक्षण करवाया गया।

स्वागत करते हुए माधवी मिश्रा
स्वागत करते हुए माधवी मिश्रा

राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय से आए सदस्यों द्वारा कल सीसीएल के अंडरग्राउंड कोल् एक्सकैवशन खनन साइट एवं मैथन पावर प्रोजेक्ट का भ्रमण कर देवघर दौरा के लिए रवाना होगी। इस बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक एच.पी.जनार्दनन, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए ।

Also read : कोर्ट के परिसर में हो रहे बहाली से पहले DIG सुरेंद्र कुमार झा ने कोर्ट परिसर का किया जायजा

Also read : 21 मार्च को BBMKU में एक साथ देंगे 44 हजार छात्र-छात्राएं जेनरिक पेपर-2 की परीक्षा

Admin

हेलो, मेरा नाम Aahit Chandra है, मैं हमेशा से ही ताजा खबरों को पढ़ना और उन्हें लिखना बहुत पसंद रहा है। मैं ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर न्यूज़ लिखता और आप लोगो के साथ साझा करता हूँ। मैं अपने ज्ञान और अनुभव को दूसरों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूँ, और मुझे आशा है कि आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट उपयोगी और जानकारीपूर्ण लगेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button