Dhanbad News: NDC के सदस्यों का हुआ आगमन और उन्होंने किया कोयले खनन का निरक्षण
Dhanbad: धनबाद पहुंचे राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय NDC के 16 सदस्य। तत्पश्चात राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय NDC के 16 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा बीसीसीएल के कोल एक्सकैवशन खनन साइट का निरक्षण किया। इनका स्वागत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच.पी. जनार्दनन ने किया।
राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय से आए 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को माधवी मिश्रा ने धनबाद के बारे में परिचय कराया। धनबाद से जुड़े कई कोल् माइनस का दौरा कराया जिसमे उन्होंने कोयला खदान से जुड़े सभी कार्य के मशीन और कोयले की गुणवत्ता का परिक्षण करवाया गया।
राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय से आए सदस्यों द्वारा कल सीसीएल के अंडरग्राउंड कोल् एक्सकैवशन खनन साइट एवं मैथन पावर प्रोजेक्ट का भ्रमण कर देवघर दौरा के लिए रवाना होगी। इस बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक एच.पी.जनार्दनन, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए ।
Also read : कोर्ट के परिसर में हो रहे बहाली से पहले DIG सुरेंद्र कुमार झा ने कोर्ट परिसर का किया जायजा
Also read : 21 मार्च को BBMKU में एक साथ देंगे 44 हजार छात्र-छात्राएं जेनरिक पेपर-2 की परीक्षा