Dhanbad News: गर्मी के आरंभ में ही हुई बिजली की कमी, जाने पूरी जानकारी
Dhanbad: जून महीने से धनबाद को पतरातू थर्मल पावर प्लांट की नई शाखा से बिजली मिलने लगेगी। 400 मेगावाट क्षमता वाले प्लांट की एक यूनिट चालू होने पर 800 मेगावाट बिजली उत्पादित की जाएगी। धनबाद, रामगढ़, बोकारो और कोडरमा भी यह बिजली लेंगे। धनबादियों को इससे राहत मिलेगी। इन क्षेत्रों में अभी डीवीसी से बिजली दी जा रही है।
धनबाद में अभी प्रतिदिन पांच से छह घंटे बिजली की कमी होती है। धनबाद की मांग से 40 मेगावाट बिजली कम मिल रही है, अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप बताते हैं। ग्रीष्मकाल में अधिक बिजली की आवश्यकता होती है। वर्तमान में 180–190 मेगावाट बिजली उत्पादित की जाती है।
Also read: शहर में साइबर अपराधियों की संख्या बढ़ी, 1 और साइबर अपराधी चढ़ा पुलिस के हथे
गर्मियों में 220-230 मेगावाट की आवश्यकता होती है। पतरातू से बिजली मिलने से पुटकी ग्रिड और पूर्व महुदा ग्रिड को भी चालू करने की कोशिश की जा रही है। धरातल पर इसका काम तेजी से हो रहा है। दोनों ग्रिड चालू होने से DC पर निर्भरता बहुत कम होगी।
बिजली की मांग गर्मियों में बढ़ती है। ऐसे में पतरातू थर्मल पावर प्लांट से विद्युत आपूर्ति काफी कम होगी। नई यूनिट जून में शुरू होगी। 800 मेगावाट बिजली इससे बनाई जाएगी।
Also read: जाने किस पार्टी का जय-जयकार कर रहे है चतरा की जनता?