Deoghar News: देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन के ऊपर जिले का सबसे लंबा रेल ओवरब्रिज (ROB) बनाया जायेगा
Deoghar:- NHAI ने हिंडोलावरण के पास देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन में जिले का सबसे लंबा रेल ओवरब्रिज (ROB) बनाया जायेगा। हिंडोलावरण के पास देवघर-दुमका और हंसडीहा रेलवे के ऊपर 1.50 किमी लंबा ब्रिज बनाया जाएगा। यह आरओबी फोरलेन भी होगा।
आरओबी की स्वायल जांच शुरू हो चुकी है। यह देवघर-दुमका रेलवे लाइन के तपोवन जाने वाले रेलवे क्रॉसिंग से लेकर दुमका रोड पर स्थित मोहनपुर-हंसडीहा रेलवे लाइन के रेलवे क्रॉसिंग को जोड़ते हुए बनाया जाएगा।
ROBB कार्य मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही शुरू हो जाएगा
आरओबी बनने के बाद, कर्णकोल से आने वाली गाड़ियां सीधे बासुकिनाथ की ओर निकल जाएंगी. चौपा मोड़ से आने वाली गाड़ियां भी इस आरओबी से बासुकिनाथ की ओर निकल जाएंगी। रेलवे क्रॉसिंग पर जाम नहीं लगेगा।
NHAI इस आरओबी का डिजाइन बना रहा है, NHAI के कार्यपालक अभियंता पीआर पांडेय ने बताया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को डिजाइन व प्राक्कलन भेजा जायेगा. ROBB काम मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही शुरू होगा।
Also Read: 31 जनवरी को CM हेमंत सोरेन अबुआ आवास योजना के स्वीकृति पत्र का वितरण करने के लिए पहुंचेंगे गिरिडीह