Ranchi News: जाने कांग्रेस के इन तीन सीटों पर कौन बनेगा उम्मीदवार, लोकसभा चुनाव 2024

Tannu Chandra
2 Min Read
कौन बनेगा झारखंड में बचे तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी

Ranchi: झारखंड के लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया गठबंधन के बचे तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग चुने जा चुके है। उम्मीदवारों के नाम जल्द ही एलान किया जाएगा। उम्मीदवारों में रांची से लोकसभा चुनाव में उतरे जाने वाले का नाम सुबोध सहाय और गुड्डा से प्रदीप यादव जबकि धनबाद ददई डब्बे का नाम सामने आ रह है ,इससे पहले यह अटकले लगाई जा रही थी की रांची से रामलाल चौधरी चुनाव लड़ सकते है पर इन अटकलों पर जल्द ही विराम लगा जायेगा।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin
लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024

मिली जानकारी के अनुसार बताय जा रह है की कांग्रेस अपने प्रत्याशियो की नई सूचि 12 अप्रैल को जारी कर सकती है। आलकम की ओर से सहाय और प्रदीप यादव को बिना किसी चिंता के चुनाव की तैयारी में लगने की अनुमति दे दिया है। इधर आलाकमान के निर्देश के बाद से सुबोध सहाय चुनाव की तैयारियों में अपने क्षेत्र में लग गए है। और प्रदीप यादव भी चुनावी तैयारियों में लग चुके है।

झारखंड में 13, 20, 25 मई और 1 जून को झारखंड में लोकसभा के चुनाव है ,जिसमे बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम का अयलान कर दिए है। जबकि इंडिया आलयांश के तीन प्रत्याशी के नाम अभी भी बाकि है।

लोकसभा चुनाव 2024

Also read: आज कल बढ़ गई है हत्याओं के मामले, दिनदहाड़े एक युवक की हुई हत्या

Categories

Share This Article
Follow:
मैं Tannu Chandra, मुझे ऑटोमोबाइल "बाइक्स" में पिछले 3 वर्षो का अनुभव है, मुझे बाइक्स और गाड़िओ का ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं India07.com में एक राइटर के रूप में काम कर रही हूँ और बचे समय में Joharupdates के लिए अपने आस-पास के न्यूज़ को भी साझा कर देती हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *