Politics News: कमल का चुनाव चिह्न दीवार पर देख समीर मोहंती भड़के, जानें क्या है पूरा मामला
politics: झारखंड में आचार संहिता लागू होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न का निशान दीवारों पर लगा हुआ था। इसी को देखते झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार समीर मोहंती ने ने ऐसी उलंघनो को हम बर्दाश नहीं करेंगे हम। डीडीसी से बात कर को गई करवाई करने की मांग। एक घंटे के भीतर अगर नहीं मिटा कमल के निशान। तो अगले दिन जिलों के में अगले दिन दिखेगा सभी दीवारों पर तीर के निशान। वही कुच देर बद भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिह्न मिटा दिया गया है।
जाने इस पर क्या बोले समीर मोहंती
इस पर समीर मोहंती बोले पुरे देश में भारतीय जनता पार्टी ही करती है। ना खता ना बही जो कहता है मोदी जी वही सही। इनलोगों से कुछ नहीं हो पा रहा है तो इस तरह करके आचार सहिंता का उलंघन कर रहा है। एक घंटा के अंदर अगर इसको मिटने का काम नहीं किया गया तो अगले दिन पुरे इलाके के दीवारों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का चुनाव चिह्न लगा हुआ मिलेगा।
Also read: पार्किंग की जगह नहीं छोड़ने के कारण JNAC की टीम ने तोड़ी करोड़ों की इमारत
Also read: हेमंत सोरेन की मूछों को तव देने वाला विडियो हो रहा वायरल, देखें Video