Chatra
Chatra News: CBI ने सिविल विभाग के दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार ‘जाने क्या है पूरा मामला ‘
Chatra: CBI को मिली गुप्त सूचनाओं के आधार पर सीबीआई के अधिकारियों ने आम्रपाली कॉल परियोजना में रेड किया। आम्रपाली कोल परियोजना में सीबीआई ने बिना किसी को जानकारी दिए डायरेक्ट छापेमारी की जिससे कई लोग गिरफ्तार भी हुए है।
जब सीबीआई वह आम्रपाली सिविल आयोज में रेड करने पहुंची तब कुछ अधिकारियों को रंगे हाथ घुस लेते हुए पकड़ा गया जिसके बाद उन्हें जेल में डाल दिया गया।जानकारी के अनुसार अधिकारी 25 हज़ार का घुस लेते हुए पकड़ा गया है। गिरफ्तार हुए अधिकारियों में सिविल आयोग के दलाल अशोक राम और ओवरसियर रामभजु शामिल है जिन्हे जेल भेजा गया है।
Also read: अनजान व्यक्ति की हत्या कर लाश को फेका बाजार में, गांव में मची सनसनी