Bokaro

Bokaro News: होली को लेकर सजे बाजार, हर तरफ दिखा सिर्फ रंग ही रंग

Bokaro: बोकारो के सभी बाजारों में होली को लेकर चल रही है विशेष तैयारी बाजार होली के सामानो से पूरी तरह सज चुकी है। बाजार में हर तरफ पिचकारी से लेकर रंग ही दिखते है। बाजार का हर कोना कोना रंगीन हो चूका है। लोगो ने होली को लेकर अभी से ही होली के सामानो की खरीददारी करनी शुरू कर दी है।

होली को लेकर अभी से ही होली के सामानो की खरीददारी करनी शुरू कर दी है
होली को लेकर अभी से ही होली के सामानो की खरीददारी करनी शुरू कर दी है

बजारो में अभी से रिफाइन ऑइल और सरसो तेल की मांग बढ़ चुकी है। पहले की अपेक्षा अभी तेल की दामों बढ़ोतरी आई है। और होली के कारन इनकी बिक्री भी तेज़ी से हो रही है। जिसके कारन यहा के बड़े व्यायारी इसका गलत फायदा उठा सकते है। वो अच्छा मुनाफा कमाने के लिए सरसो के तेल में मिलावट कर सकते है

Also read : आसनसोल स्टेशन पर पुलिस द्वारा एक आरोपी को पकड़ा गया, बरामद किये गए 2 चोरी के फ़ोन

सरसो तेल में मिलावट को पहचान के लिए करे ये उपाय

सरसों के तेल में मिलावट की पहचान के लिए आप उसका फ्रीजिंग टेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरे में थोड़ा सा सरसों का तेल निकाल लें। उसे कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दें।

सरसों के तेल में मिलावट की पहचान के लिए आप उसका फ्रीजिंग टेस्ट कर सकते हैं।
सरसों के तेल में मिलावट की पहचान के लिए आप उसका फ्रीजिंग टेस्ट कर सकते हैं।

फिर बाहर निकाल कर देखें, अगर तेल जमा हुआ नजर आए, या अगर सरसों के तेल में सफेद धब्बे आने लगें तो समझ लीजिए कि तेल में मिलावट है।सरसों का तेल असली है या नकली, इसकी जांच करने के लिए अपने हाथों में थोड़ा तेल लेकर अच्छे से रगड़ लें। अगर तेल से कोई रंग निकले या केमिकल की बदबू आए तो तेल नकली है।

Also read : बिजली विभाग की छापेमारी में पकड़े गए बिजली चोर

Admin

हेलो, मेरा नाम Aahit Chandra है, मैं हमेशा से ही ताजा खबरों को पढ़ना और उन्हें लिखना बहुत पसंद रहा है। मैं ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर न्यूज़ लिखता और आप लोगो के साथ साझा करता हूँ। मैं अपने ज्ञान और अनुभव को दूसरों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूँ, और मुझे आशा है कि आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट उपयोगी और जानकारीपूर्ण लगेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button