Bokaro News: बोकारो के नवोदय विद्यालय में चलेगी 5 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग?
Bokaro:- PM स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में स्थित तेनुघाट बोकारो में चलचित्र को लेकर मीडिया और साहित्य में शुरू हुआ पांच दिवसीय कार्यशाला। डॉ. विजय यादव जो एक प्रसिद्ध लेखक और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के अभिनेता है। कार्यशाला शुरू होने के दौरान व्यवसायिक लेखन और अभिनय से परिचित कराया और वे अपने फिल्मो के बारे में बताया। इस कार्यशाला में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और इसके साथ ही लगतार 4 प्रमुख श्रेणियों ने उन्हें ट्रेनिंग दिया।
डॉ. विजय यादव ने कार्यशाला में कहा की बोकारो में पल रहे बच्चे भविष्य की निधि है। डॉ. विजय यादव को आश्चर्य हुआ की बच्चों में फिल्म की बोहत समझ है वे बच्चों को देख बोले की इन बच्चों की बहुत अच्छी प्रतिभा है। अगर इन बच्चों को समय पहले अच्छे से संस्कार परिवर्तन किया जाए तो यह देश की अमूल्य निधि हो सकते है और आगे बढ़ सकते है।
इन बच्चों को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री विपिन कुमार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि विद्यार्थी एक नई विधा की ओर रुख मोड़ रहे हैं। इस बिच उन्होंने कहा की आने वाली दिनों में अधिक से अधिक प्रशिक्षक बच्चों को ट्रेनिंग देने आएंगे।
Also Read: बिजली चोरी के आरोप में 12 व्यक्तियों पर दर्ज हुई FIR