Hazaribagh News: बीजेपी पर किसानों का बड़ा आरोप, सुनकर हो जाएंगे हैरान
Hazaribagh : हजारीबाग के किसानों को नहीं मिल पा रही है उपज कर बाज़ारों में बेच रहे सब्जियों के उचित मूल्य इसी बात को लेकर किसानों ने कहा की हम बीज जो दूकान से खरीद कर लाते है। और उपज कर सब्जियों को बेचने पर उस बीज के पैसे भी वसूल नहीं हो पाते है।बाजार में मौजूद किसान ने अपनी उपज कर बाजार में बेचने लाये बैगन को दिखा कर कहा की हमने इसके हज़ारो रुपय के बीज ख़रीदे थे और अभी बाजार में इस बैगन के दाम तीन रुपय किलो चल रहा है।
किसानों ने सरकार पर तंज कस्ते हुए खा है की सरकार जो किसानों के पार्टी देने का दवा करती है उसे पूर्ण नहीं करती अभी सरकार के तरफ से हमारी सब्जियां दस रुपय किलों भी बिकती तो हमें नुकसान नहीं होताऔर परेशानी झेलनी नहीं पड़ती।
किसानों का कहना है की जो भी केंद्रीय सरकार में बैठा है उसने कभी भी किसानों को एक नज़रिये से नहीं देखा है। इसलिए हम किसानों ने यह फैसला लिया है की इस बार हम जयराम महतो जो क्षेत्रीय पार्टी है उन्हें जीता कर किसानों के लिए कुछ करने का मौका देंगे।ऊके अतिरिक्त किसानों ने केंद्रीय सर्कार पर आरोप लगते हुए खा की सरकार हमारे फल और सब्जियों के ख़राब होने पर मुआवजा देने की सिर्फ बात करती है किसानों को कुछ मिलता नहीं है।
Also read: आज की 11 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read: एक बार फिर तेनुघाट में पुलिस को मिला एक अज्ञात युवती का शव