Simdega
Simdega News: जेएसएलपीएस ने विलुप्त बिरहोर जनजाति को मतदान करने के लिए किया जागरूक
Simdega: जेएसएलपीएस ने लोकसभा आम चुनाव के “स्वीप” कार्यक्रम के तहत केरसई प्रखंड के सुदूरवर्ती करिलकुचा टोले में बिरहोर समुदाय के ग्रामीणों को मतदान देने के लिए चलाया जागरूकता अभियान।
इस दौरान ग्रामीणों को मतदान से परिचित कराया गया जो लगभग विलुप्त हो चुकी थी। जेएसएलपीएस के अधिकारियों ने मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक एवं संवैधानिक अधिकार है। 13 मई 2024 को अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर आवश्यक मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर भाग लें।
Also Read: युवा पीढ़ी को बचाने में लगी पुलिस, जाने रांची के किन-किन जगहों से जब्त किया गया नशे का सामान
Also Read: सावधान! किसी अधिकारी के नंबर प्लेट लगाने पर हो सकती है आपके ऊपर कानूनी करवाई