Bokaro News: बाइक और टाटा मैजिक में हुई टक्कर, घायल हुए कई लोग
Bokaro: अनावाडीह स्थानीय थाना क्षेत्र के बस्तेजिया में देवी महतो इंटर कॉलेज मोड़ ऊपरघाट मुख्य सड़क पर बाइक और टाटा मैजिक मालवाहक की टक्कर से एक नौनिहाल सहित एक व्यक्ति घायल हो गया।
पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के लहिया निवासी रामचरण महतो की पत्नी अगनी देवी अपने भजीता सुभाष महतो और अपने पाँच वर्षीय पोता सोनू कुमार को नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ता काटने पर इंजेक्शन दिलवाने ले जा रही थी। नावाडीह के बस्तेजिया गांव पहुंचते ही एक टाटा मैजिक मालवाहक ने बाइक को विपरीत दिशा से धक्का मार दिया, जिससे सभी लोग जमीन पर गिर गए।
Also read : महिलाओं के परिश्रम को देखते हुए उन्हें किया गया सम्मानित
जमीन पर गिरने के बाद बाइक सवार मालवाहक से कुछ दूर तक घसीटते चले गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां विजेता चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार प्राप्त किया घायल सोनू कुमार की स्थिति गंभीर होने पर बोकारो भेजा गया।
Also read : बिजली की कमी को पूरा करने के लिए दिए कड़े निर्देश ‘जाने क्या है पूरी खबर’