Gumla News: लाठी डंडे से पीट-पीट कर भाई ने ली भाई की जान
Gumla: गुमला के सुरसांग थाना क्षेत्र के जरजट्टा के एक निवासी ने अपने भाई की पीट-पीट कर की हत्या। ये घटना रात की बताई जा रही है जहाँ भाई ने ली अपने भाई की जान। हमे मिली जानकारी के मुताबित रविंद्र उरांव ने अपने भाई अनुज कुमार की पिट पिट के की हत्या। जानकारी मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस।
जाने क्या है पूरा मामला
हमे मिली जानकारी के मुताबित मरने वाले अनुज कुमार के भाई रविंद्र उरांव को उसपर बहुत दिनों से संदेह था की वो उसकी पत्नी को गंदे नज़रो से देखता था। इस बात का पता करने के लिए उसने अपनी पत्नी से पूछने से पता चला की उसका संदेह सही था। इस बात का पता चलने पर रविंद्र बहुत ही गुस्सा हो गया और अपने घर से लाठी लेकर अनुज पर लगातार लाठीयों से वार करने लगा जिस कारण से अनुज की मोके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही मोके पर ही पुलिस ने रविंद्र उरांव को गिरफ्तार कर लिया।
Also Read: ऑटो चालकों ने ली शपथ, शराब पीकर नहीं चलाएंगे वाहन
Also Read: लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान