Fire Accident: साक्छी बाजार के दो दुकानों में लगी आग, जाने कैसे हुआ यह घटना
Fire Accident: साकची बाजार के दो दुकानों में भीषण आग लगी है दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने में लगी हुई हैं। मंगलवार की रत साकची बाजार डालडा लाइन में स्थित श्री रतन मंदिर आभूषण दुकान एवम श्री करुणा ईटर प्राइसेज जो एक इलेक्ट्रिक दुकान हैं उसमे आग लगी है। आग लगने की सूचना जैसे ही ही टाटा स्टील एवम झारखंड दमकल विभाग मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया इसी दौरान साकची थाना पुलिस भी मौजुद रही।
घटना स्थल पर मौजुद लोगों ने बताया हैं की यह घटना दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। इस घटना में दोनों दुकानों में कितने का नुकसान हुआ हैं अभी इसका आकलन नहीं हो पाया है।अभी भी दमकल विभाग की टीम आग पर पूरी तरह से काबू नहीं कर पाई थी। आग लगने की कारण इलके में अफरा तफरी मच गया जिसको पुलीस ने संत करवाया।
Also read: तेज आंधी में दो लोगों ने गवाई अपनी जान, तीन की हालत नाजुक
Also read: डोमचांच फुलवरिया हाई स्कूल के मतदान केंद्र का इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने किया निरिक्षण