Saraikela News: व्यवसायी व झामुमो नेता पर बम विस्फोट का हुआ खुलाशा
Saraikela:- व्यवसायी अजय प्रताप और झामुमो नेता बाबू दास पर बम विस्फोट किये गये। आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में जमशेदपुर का अपराधी कार्तिक मुंडा शामिल है।
उसके निर्देश पर मोती बिशोई और मंतोष महतो ने तीन अन्य बदमाशों के साथ मिलकर बोतल बम से फायरिंग की। थाना प्रभारी ने बताया कि सरायकेला एसडीपीओ थोड़ी देर में पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे।
मालूम हो कि मंगलवार की रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सपरा मोड़ के पास एमटीसी मॉल के पीछे झामुमो नेता और व्यवसायी पर बोतल बम से हमला किया गया था। इस बम कांड में पुलिस ने एसआईटी गठित कर लगातार छापेमारी की और 36 घंटे में केस सुलझा लिया। गुरुवार को एसआईटी ने गुप्त स्थान पर पूछताछ के बाद कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया।
आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि घटना का आयोजक कार्तिक मुंडा अब भी फरार है, जबकि दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें बताया गया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान एमटीसी मॉल के सीसीटीवी फुटेज से की गयी है।
मंगलवार की रात 9.30 बजे 4-5 की संख्या में अपराधियों ने व्यवसायी अजय प्रताप सिंह और तथाकथित झामुमो नेता बाबू दास पर बोतल बम से हमला कर दिया। अजय प्रताप सिंह घायल हो गये, जबकि बाबू दास को मामूली चोटें आयीं. इस घटना के बाद गम्हरिया इलाका सहम गया।
Also Read: सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत के कारण परिजनो ने किया 10 घंटो तक सड़क को जाम