Ranchi News : अवैध पानी कारोबार पर नगर निगम करेगा अब करवाई
Ranchi : रांची नगर निगम की इजाजत या लाइसेंस के बिना शहर के गली-मोहल्लों में चल रहे पानी अवैध कारोबार पर की जा सकती है सख्ती । इसके लिए निगम एक जलापूर्ति नियंत्रण समिति बनाएगा। कमिटी के सदस्य शहर के हर गली-मोहल्ले में घूमकर किन प्लांटों ने नगर निगम से NOC प्राप्त की है, इसकी पुष्टि करेंगे। जो लोग NOC नहीं देंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश को प्रशासक अमित कुमार ने दिया था। गुरुवार को शहर में जलसंकट की समीक्षा श्री कुमार ने की।
प्रशासक ने कहा कि वाटर बॉटलिंग प्लांट के अलावा निगम की टीम अवैध जल कनेक्शनों की भी जांच करेगी। ऐसे लोगों पर भी जुर्माना लगेगा। जिन घरों में एक वैध कनेक्शन है लेकिन वाटर मीटर नहीं लगाया गया है ऐसे घरों में निगम की टीम मीटर लगाएगी। उप प्रशासक अनवर हुसैन, निगम वाटर बोर्ड के अभियंता, PHED के अभियंता और जुडको के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
जो गली-मोहल्ले ड्रोन जोन में आते है उनकी लिस्ट जारी की गई
प्रशासक ने निगम के कर्मियों को कहा कि गर्मी के दिनों में बोरवेल सूखने वाले स्थानों की सूची बनाएँ। ऐसे गांवों में टैंकर से जलापूर्ति करने का योजना बनाएं।
प्रशासक ने कहा कि नगर निगम SHG ग्रुप की महिलाओं के माध्यम से लोगों को जल ही जीवन विषय पर जागरूकता अभियान चलायेगा। इस दौरान लोगों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग करने की भी प्रेरणा दी जाएगी।
Also read : अधिवक्ता का केस दर्ज नहीं करना पड़ा पुलिस अधिकारी को पड़ा भारी ‘जाने क्या है पूरा मामला’
जहां वाटर सप्लाई नहीं होती उन मोहल्लो का किया जायेगा दौरा
PHED के कार्यपालक अभियंता को बैठक में बताया गया कि जिन मोहल्लों में पानी नहीं मिल रहा है ऐसे घरों का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर समस्याओं का पता लगाएं। ताकि इन गांवों में गर्मी में निर्बाध जलापूर्ति हो सके। प्रशासक ने एलएंडटी के प्रतिनिधि को कहा कि जिन घरों में मीटर नहीं लगा है, उनमें मीटर लगाकर उनकी वार्ड वार सूची निगम को दें।
Also read : ED ने रेड मारकर किये कई महत्वपूर्ण फाइल को सीज ‘जाने क्या है पूरा मामला’