Giridih News: अपनी बीवी को मार कर युवक भाग रहा था दूसरे शहर, हुआ गिरफ्तार
Giridih: गिरिडीह में रहने वाली एक 27 वर्ष की महिला की समंजश तरीके से मौत होगई जिसका नाम याशमीन कहतुन बताया जा रहा है।मरने वाली महिला के परिवार वालो ने ससुरालवालों पर मौत का कारण उहे ठहराया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी वहा पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया।
मरने वाली महिला के परिवार को जब घटना की बात पता चली तो वह सब काम छोड़ छाड़ कर उनके ससुराल आ गए। जब मरने वाली महिला के पति को उसके घर में नहीं उन्हें सक हुआ और वह समझ गए के उनकी बेटी की मौत नहीं मर्डर किया गया है।
और जब मरने वाली महिला के परिवार वालो ने अपने दामाद के बारे में पूछा तो किसी ने ढंग से जवाब नहीं दिया और उलटी सीधी बात करने लगे जिसके बाद मरने वाली महिला के परिवार वालो ने पुलिस ठाणे में FIR दर्ज करवाया और उन्होंने अपनी बेटी को न्याय दिलाने की मांग की उसके बाद पुलिस जाँच में जुट गई।
महिला को धोखे से गला दबा कर किया गया मौत के हवाले
जिला के SP ने मामले को देखते हुए जल्द से जल्द आरोपी कप पकड़ ने के लिए कहा। थोड़ी जाँच पड़ताल के बाद अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछ ताछ में पता चला की दोनों के बिच बीते कुछ दिनों से लगतार विवाद हो रहा था जिससे परेशान होकर युवक ने गाला दबा कर अपनी बीवी की जान लेली।
Also read: जाने झारखंड के मौसम में कब से चालू होगा बदलाव
पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ्तार
पुलिस के बयान में पता चला की अपराधी युवक गिरिडीह छोड़कर राज्य में तैयारी कर रहा था तभी पुलिस वह आ जाती है और आरोपी को रेलवे स्टेशन पर से गिरफ्तार कर लेती है पुलिस का कहना है की अभी घटना की जाँच पूरी तरह से नहीं हुई है अभी जाँच चल ही रही है।
Also read: चुनाव को सिर पर देख कर जामताड़ा पुलिस ने चलाया एक वाहन जाँच अभियान