Giridih
Giridih News: अपने ही सीनियर को चाकू से किया घायल, हुवा गिरफ्तार
Giridih:- गुरुवार को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने अग्निशामालय परिसर कार्यालय में कार्यरत अग्निक वाहन चालक प्रदीप उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, जख्मी सब ऑफिसर-सह-अग्निशामालय पदाधिकारी रवि रंजन सिंह ने गिरीडीह नगर थाना में अपने कनीय कर्मी अग्निशामालय चालक प्रदीप उरांव के खिलाफ चाकूबाजी की घटना को लेकर आवेदन दिया था।
कांड में घायल रंजन सिंह ने कहा कि प्रदीप उरांव ने उन पर चाकू से हमला किया था। तब घायल रंजन सिंह को अन्य कर्मचारियों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे उचित इलाज दिया गया। जो वर्तमान में उपचार प्राप्त कर रहा है। अग्निक चालक प्रदीप उरांव को पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Also Read: कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की हुई मौत