Koderma News
Koderma News: कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी ने BJP के बारे में बोला कुछ ऐसा
Koderma: झारखंड के रांची में कल बाबूलाल मरांडी उस्थिति में शिव नाथ यादव हुए BJP में शामिल इस दौरान वहाँ कोडरमा के पूर्व सांसद अन्नपूर्णा देवी और नीरा यादव भी वहाँ मौजूद थे और इसके साथ ही उस वक्त अन्नपूर्णा देवी ने बीजेपी के सभी नेताओ के बारे में बहुत सी बाते भी बोली।
उन्होंने बोला की किसी भी परिवार से आप उनके बच्चो को अलग नहीं कर सकते और आप अपने शरीर का कोई भी अंग अपने से अलग नहीं कर सकते उसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी भी एक परिवार है। उन्होंने बोला की BJP पार्टी ने पुरे देश भर में शिक्षा और अस्पताल के लिए जो कार्य किया है वो कार्य BJP ने कोडरमा में भी किया है और करती भी रहेगी।
Also Read: आज ED फिर करने जा रही है दोनों पति-पत्नी से पूछताछ
Also Read: जाने ’21 अप्रैल 2024′ कल का मौसम कैसा रहेगा? (Kal Ka Mausam Kaisa Rahega)